पत्नी को बेरहमी से डंडा चलाने वाले पती पर चला कानूनी डंडा पुलिस नें किया गिरफ्तार भेजा जेल
अभी भी अबलाओं पर हो रहे इस तरह के अत्याचार नारी शशक्तिकरण पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे
श्रावस्ती : भिनगा क्षेत्र में 6 मई को पाती द्वारा पत्नी को निर्दयता एवं क्रूरता से डंडे से पीटने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रभरी निरीक्षक कोतवाली भिनगा को जांच एवं कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया,जिसपर अपर पुलिस अधीक्षक BC दुवे एवं CO नगर हौसिला प्रशाद के नेतृत्व में प्रभरी निरीक्षक कोतवाली भिनगा नें मामले में आरोपी आंनद मिश्रा पुत्र भास्कर दत्त मिश्रा निवासी मछरिहवा को गिरफ्तार कर मुकदमा संख्या- 133/2021 धारा 223,498(A),504,506 पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
(एडीटर इन चीफ : सुशील कुमार निगम)