पकड़े गए 25 -25 हजार के दंगा आरोपी अभियुक्त
CAA के विरोध के दौरान हुए दंगे मे थे वांछित
7 CL एक्ट वह लोग संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम वाकई अन्य धाराओं के तहत पंजीकृत हुआ मुकदमा
कानपुर: थाना बादशाही नाका 19 जून एसएसपी कानपुर नगर के अभियुक्त पकड़ो अभियान के दौरान थाना बादशाही नाका की पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता दिसंबर 2019 सी ए ए के विरोध के दौरान हुए दंगे में दहशत फैलाने एवं तोड़फोड़ करने के दंगे के आरोपी चार 25 हजार के इनामी अभियुक्त क्रमशा लियाकत अली पुत्र खैरात अली 56 वर्ष, बेगमगंज अरशलान पुत्र स्वर्गीय अब्दुल अजीज 21 वर्ष बेकन गंज से, दिलशाद पुत्र प्रेमनाथ उम्र 20 वर्ष बेकनगंज से,गुरगुट स्वर्गी हकीम मोहम्मद 20 वर्ष बेकनगंज से, गिरफ्तार किए गए थाना बादशाही नाका पुलिस ने एसपी पूर्वी की अगुवाई में चारों अभियुक्तों को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की।
सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद थाना बेकनगंज
उप निरीक्षक नईम खान थाना बेगमगंज
उप निरीक्षक अरुण कुमार
उप निरीक्षक मोहम्मद आतिफ
कांस्टेबल – सलमान खान, मोहम्मद हफीक, मुस्ताक अहमद,चालक आरक्षी मोहम्मद तारिफ
एडीटर इन चीफ :- सुशील निगम