नौबस्ता में दबंग भूमाफियाओं के आगे नतमस्तक हैं पुलिस प्रशासन
कानपुर नौबस्ता क्षेत्र सहकारी निर्माण परिषद की करोड़ों की जमीन पर दबंग भूमाफियाओं का कब्जा
थाने से लेकर डीएम,कमिश्नर सबसे की शिकायत मामला सिविल जज जूनियर डिवीजन में वविचाराधीन लेकिन सब टाँय टाँय फिस्स
कानपुर : थाना नौबस्ता अंतर्गत हाल ही में जमीन में कब्जे के विवाद को लेकर अधिवक्ता के साथ जमकर मारपीट की गई थी उस मामले पर कई दबंग भूमाफियाओं के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था, लेकिन नौबस्ता पुलिस की मेहरबानी के चलते भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हैं,कई महीनों से थाने से लेकर ऊपर बैठे सभी आला अधिकारियों के संज्ञान में मामला होने के बाद भी दबंग भूमाफियाओं पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई जिसके चलते भूमाफियाओं के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे
नौबस्ता बंबा नारायणपुरी रोड पर सहकारी निर्माण परिषद की करोड़ों की जमीन पर भूमाफियाओं ने दिन दहाड़े आर्टिफिशियल फैंसिंग करवा कब्जा कर लिया , जब इसकी जानकारी निर्माण परिषद के लोगो को हुई तब जिलाधिकारी , एसडीएम सदर और थाना पुलिस पर अवैध कब्जा करने वाले क्षेत्रीय दबंग दीपू यादव, भूपेंद्र यादव,संगीत शुक्ला एवं हरिओम पांडे के खिलाफ लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई है,लेकिन अभी तक नौबस्ता पुलिस ने ढुलमुल रवैया अपना रख्खा कई बार शिकायती पत्र देने के भी एफआईआर नही दर्ज की गई है ।
आपको बताते चले सहकारी निर्माण परिषद की यहां आराजी संख्या 1612,1619,1620,1622,1591,1592,1617,1618, में काफी जमीन है,जिसपर क्षेत्रीय दबंगों की सालो से नजर गढ़ी हुई थी, जगह जगह निर्माण परिषद की जमीन के लोहे वाले साइन बोर्ड भी लगे थे,इन भूमाफियाओं ने पहले तो जमीन पर से लगे सभी साइन बोर्ड हटाए उसके बाद भूमाफिया जुगराज नें जबरन सैकड़ों की संख्या में अपराधी प्रवत्ति के लोगो के साथ मिलकर दिनदहाड़े अवैध रूप से हजार गज से ज्यादा जमीन पर आर्टिफिशियल दीवार बनाकर खड़ी कर दी जिसकी जानकारी होने पर मौक़े पर पहुंचे समिति के अध्यक्ष सचिव व उनके सदस्यों आज शाम थाना नौबस्ता में लिखित शिकायत की जिसपर नौबस्ता पुलिस नें मामले को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय चौकी प्रभारी को भेज कर जांच के आदेश दिए और नौबस्ता पुलिस ने समिति के पदाधिकारियों को कार्यवाही करने का अस्वासन दिया
इसके पहले भी भूमाफियाओं के इसी गिरोह ने करोड़ों की क्षेत्रीय जमीनों पर लोगो को डरा धमका कब्जा किया है, इनपर संबंधित थाना पुलिस में दर्जनों मामले भी दर्ज है,लेकिन पुलिस के कुछ कर्मियों की साढ गाढ़ के चलते इन दबंग भूमाफियाओं पर कोई सख्त कार्यवाही इनके विरुद्ध नहीं हो पाती जिसकी वजह से इनके हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है।
अब देखना है, कि क्या नौबस्ता पुलिस इन भूमाफियाओं पर कार्यवाही कर समिति की जमीन को सुरक्षित कर पायेगी या फिर केवल आश्वासन देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल कर बैठ जाएगी या फिर योगी जी के बुलडोजर इन भूमाफियाओं पर गड़गड़आएंगे ?
( एडीटर इन चीफ सुशील निगम )