नौबस्ता में छात्रा से हुई छेड़छाड़ के मामले में दोनों अभियुक्त गिरफ्तार
मामला प्रेम प्रसंग का पहले से एक दूसरे को जानते है पीड़ित आरोपी
कानपुर थाना नौबस्ता आज सुबह छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ और मारपीट की घटना वाले मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया उन्होंने छात्रा के साथ सरेराह मारपीट की और धमकियां भी दी । 24 वर्षीय रिषभ बाजपेई अर्रा नई बस्ती का निवासी है, दूसरा आरोपी वीर सिंह यादव नारायणपुरी नौबस्ता का निवासी है, दोनों छात्रा को पहले से जानते थे छात्रा भी दोनों से पहले से ही परिचित है।
कानपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही चौकी प्रभारी गल्ला मंडी बीट आरक्षी किये गए लाइन हाजिर
एडीटर इन चीफ :सुशील निगम