नौबस्ता में केला आढ़ती के गोदाम में दर्जनों बदमाशों नें व्यपारी के ऊपर जानलेवा हमला कर लूट ले गए नगदी
केला कोल्डस्टोरेज बयपारी के गोदाम में बदमाशों नें लाठी डंडे और ईंट से हमला कर स्टोरेज मालिक और कर्मचारी को किया लवलुहान
कानपुर : थाना नौबस्ता चन्दीपुरवा में देशी शराब की दुकान के पास उपेन्द्र दीक्षित के केले के गोदाम में आज लगभग शाम 8 :15 बजे देशी शराब के सेल्समैन और उसके 10-15 साथियों नें कोल्डस्टोरेज में जबरियन घुस गये और जैसे ही गोदाम मालिक नें बाहर जाने की बात कही तभी बदमाशों नें कोल्डस्टोरेज मालिक व कर्मचारी के ऊपर लाठी डंडे और ईंट से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया जिससे गोदाम मालिक उपेन्द्र दीक्षित बेहोश हो कर गिर गए और फिर बदमाशों ने उनकी गोलक में रखें लगभग 70 से 80 हजार रुपये की नगदी लेकर भाग गये।सूचना पर पहुंची नौबस्ता पुलिस पूछताछ में जुटी पीड़ित नें थाने में दी तहरीर नौबस्ता पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भिजवाया।इन दिनों कानपुर में लगातार लूट चोरी और मारपीट के मामलों में लगातार बढ़ोतरी नजर आ रही हैं।
क्या अपराधियों को पुलिस प्रशासन का भय नही?
या फिर पुलिस अपराधियों पर नियंत्रण करने में सक्षम नहीं?
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)