नौबस्ता बाईपास में अज्ञात ट्रक नें बाईक सवार को मारी जोरदार टक्कर
पीछे बैठे ब्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत बाईक चालक के आई मामूली चोटें
कानपुर : थाना नौबस्ता क्षेत्र यशोदा नगर बाईपास नेशनल हाईवे के पास प्लैटिना बाइक UP 78 CM- 5395 से आज शाम लगभग 8 बजे अपने घर देवकी नगर से किसी काम से जा रहे थे यशोदा नगर बाईपास पास पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक नें बाईक में टक्कर मार दी जिससे पीछे बैठे जयवीर सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह के सर पर गम्भीर चोट लगी और जोरदार आवाज हुई, जिसे सुनकर वहां पर मौजूद ट्रैफिक सिपाही पवन प्रताप सिंह व होमगार्ड नें जाकर देखा तो घायल की हालत देख घबरा गए और आनन फानन में सवारी लिए जा रहे ई रिक्शा चालक को रोककर घायल को ई रिक्शा में लादकर साथी अखिलेश सिंह सेंगर बाईक चालक के साथ अस्पताल के लिए रवाना कर दिया घायल को नौबस्ता धनवंतरी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन वहां मौजूद हॉस्पिटल स्टाप नें भर्ती करने से मना कर दिया और हैलट ले जाने की बात कही साथी अखिलेश ने कई बार एम्बुलेंस वालों से फोन पर सम्पर्क किया लेकिन कोई नहीं आया कुछ ही देर घायल के परिजन वहां पहुंचे और नौबस्ता sho को फोन पर घटना की जानकारी दी लेकिन वहाँ नौबस्ता पुलिस का एक सिपाही तक नही पहुंचा परिजनों ने एक ऑटो को रोका और उसे लादकर हैलट ले गये जहां डाक्टर नें जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। जिसपर परिजनों ने स्वरूप नगर थाने में लिखापढ़ी कर पोस्टमार्टम हाउस में मर्चरी में बड़ी को रखवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक जयवीर सिंह (38) की शादी लगभग 8 वर्ष पहले हुई थी और जयवीर के एक भी सन्तान नही हुई,तीन भाई हैं जो एक ही साथ रहते हैं।
(एडीटर इन चीफ – सुशील निगम)