नौबस्ता पुलिस नें 14 घण्टों में अपह्रत हिमांशु को खोज निकाला
हिमांशु चौहान को ढूढ़ किया परिजनों के हवाले
कानपुर : थाना नौबस्ता क्षेत्र आवास विकास हंसपुरम निवासी 15 वर्षीय हिमांशु चौहान के गुम हो जाने के सम्बंध में पिता शैलेन्द्र सिंह द्वारा तहरीर देकर गुमसुदगी दर्ज कराई गई थी।जिसपर नौबस्ता प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह द्वारा गठित पुलिस टीम नें त्वरित कार्यवाही करते हुए खोज बिन में लग गई और 14 घन्टे में हिमांशु को सकुशल बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की और हिमांशु को उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया।जिसपर हिमांशु के परिजनों नौबस्ता पुलिस की सराहना की।
अपहत को बरामद करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक – सतीश कुमार सिंह थाना नौबस्ता
उप निरीक्षक- कुलदीप सिंह चौ0प्र0 हंसपुरम,धर्मेन्द्र वर्मा , राहुल कुमार थाना नौबस्ता
हे0का0-रामकिशोर ,अजय कुमार थाना नौबस्ता
(सब एडीटर : प्रमोद कुमार चौरसिया)