नौबस्ता पुलिस नें मारा तीर,
पकड़े तीन फर्जीवाड़ा वीर।।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर C O गोविंद नगर एवं SP साउथ के कुशल निर्देशन में थाना नौबस्ता S O अखिलेश कुमार जायसवाल ने अपनी टीम के साथ 18 जनवरी की सुबह बसंत विहार पार्क के पास से 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया तीनों ग्राम समाजपुर थाना घाटमपुर कानपुर नगर के निवासी हैं। तीनों के पास से 6 अलग-अलग खातों के एटीएम कार्ड, 3 मोबाइल सेट, 12 फर्जी निर्वाचन कार्ड, और फर्जी ID पर लिए गए 12 फर्जी सिम बरामद किए गए ।
तीनों अभियुक्तों ने बताया कि इन्हीं फर्जी सिमों से फर्जी खोले गए खातों में ग्राहकों को प्रलोभन देकर पैसा डलवा लेते थे और बाद में वह सारा रूपया ATM से निकाल लेते थे ।
अभियुक्तों के अनुसार यह फर्जीवाड़ा वो कानपुर और आसपास के कई शहरों में अंजाम देते थे।
ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश कर नौबस्ता पुलिस नें एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।
तीनों अभियुक्त
1-अभिषेक सिंह पु़त्र महीपाल सिंह
2-पंकज सिंह पुत्र बलजीत सिंह
3-दिनेश कुमार पु़त्र पुतान सिंह
निवासी ग्राम समाजपुर थाना घाटमपुर
प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडिओ देखें
https://youtu.be/BIfNDZR7p5o
खबरों के लिए सब्सक्राइब करें
रीपोर्टर इन चीफ सुशील निगम की रिपोर्ट पत्रकार पंकज दुबे के साथ