अपराधकानपुर

नौबस्ता पुलिस टीम ने बसंत विहार मोड़ पर दर्जनों अपराध में संलिप्त तीन शातिर मोबाइल व चैन लुटेरों को धर दबोचा


नौबस्ता इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह और उनकी टीम ने बसंत विहार मोड़ पर दर्जनों अपराध में संलिप्त तीन शातिर मोबाइल व चैन लुटेरों को धर दबोचा

लुटेरों के पास से पुलिस ने बरामद किया एक 315 बोर का तमंचा और 315 का जिन्दा कारतूस तीन सोने की चैन, दो मोटरसाइकिल और 5 स्मार्टफोन

थाना नौबस्ता:>1 अप्रैल 2018
कानपुर:नगर में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान में एस पी साउथ अशोक कुमार वर्मा के कुशल निर्देशन एवं नौबस्ता थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह की टीम नें नौबस्ता थाना क्षेत्र के बसंत बिहार मोड़ पर दर्जनों अपराध में संलिप्त तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस महकमे और वर्दी की शान बढाई वाकई में काबिले तारीफ है।

जब से इंस्पेक्टर सन्तोष सिंह नें नौबस्ता थाने की बागडोर संभाली है। तब से नौबस्ता क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हो गए।

गहन पूछताछ में अभियुक्तों नें बताया कि हम लोग अपने अन्य साथियों की मदद से जनपद कानपुर नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चैन व मोबाइल लूटने  का कार्य करते हैं और गिरफ्तार किये गये अभियुक्त नें कड़ी पूछताछ में बताया कि हम सभी का कार्य बटा हुआ है पकड़ा गया अभियुक्त अंबर साहू(रानू) असलहा एवं कारतूस की व्यवस्था करता है,अमर बाल्मिकि हम लोगों का फाइनेंसर हैं,जो जरूरत पड़ने पर रुपए पैसों की व्यवस्था करता हैं,और रिजवान लंगड़ा जो इस समय जेल में है उसकी जमानत के लिए पैसों की व्यवस्था करनी है।शिवम ने बताया कि मैं अभी हाल ही में कानपुर जेल से छूट कर आया हूं और जेल में बन्द साथी रिजवान लंगड़ा को छुड़ाने के लिए हम लोगों ने आते ही लूटपाट शुरू कर दी आज हम लोगों नें पहले से लूटीं चैनों को बेचने की तैयारी में थे और पकड़ गए और हम लोगों के पास से जो काली व सफेद अपाचे मोटरसाइकिल हैं।उसी मोटरसाइकिल से नंबर बदल बदल कर लूट करते हैं।औऱ मौका पाकर आसपास के जिलों उन्नाव,कानपुर देहात, जालौन, औरैया  जिलों में भी लूट पाट कर लेते हैं।और अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि विनय,रेशू ,सचिन,अजय,उर्फ लकी,गोविंद, जरैला, (जरैला ठाकुर) आदि हमारे साथी हैं,जो इस समय जेल से बाहर हैं। और रिजवान लंगड़ा जेल में है। और अभियुक्तों नें बताया कि कानपुर नगर के बाबू पूर्वा किदवई नगर,फजलगंज नजीराबाद, चकेरी, आदि थाना क्षेत्रों में पहले भी कई मोबाईल और चैन लूट की घटनाएं की हैं। जिसमें कई बार जेल जा चुके हैं। तथा पूर्व में डकैती की भी योजना बनाते हुए बाबूपुरवा क्षेत्र में गिरफ्तार हो चुके हैं।और इनके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जा चुकी है।

अभियुक्तों ने बताया अपराध करने का तरीका

राह चलते खासकर महिलाओं को टारगेट बनाकर अलग-अलग स्थानों पर मौका देख कर पीछे से जाकर झपट्टा मार कर चैन लूट लेते हैं।और हाई स्पीड गाड़ी Apache से निकल जाते हैं तथा इसी प्रकार सड़क पर मोबाइल से बात करते हुए जाने वाले लोगों को पीछे से आकर झपट्टा मारकर मोबाइल भी छीन लेते हैं।तथा लूट के माल को बेचकर अपने शौक पूरा करते हैं।एवं जेल में बंद अपने साथियों की व्यवस्था करते हैं।साथ ही अपने विरुद्ध चल रहे मुकदमे की पैरवी में भी खर्चा करते हैं।

पकड़े गए लुटेरों के नाम

1- शिवम गुप्ता पुत्र सर्वेश गुप्ता निवासी 105/427 प्लाट नंबर 1 चमनगंज
2- अंबर साहू उर्फ़ रानू पुत्र संदीप साहू निवासी 100/442 फूलमती चौराहा कर्नलगंज
3- अमर बाल्मीकि पुत्र हरि ओम 
(बउआ) 104/295 तकिया पार्क थाना सीसामऊ हरिजन बस्ती हाल पता संजय नगर सी टी आई थाना गोविंदा

अभियुक्तों के पास से बरामद  सामान

1- एक सोने की चेन वजन करीब 15 ग्राम
2- एक सोने की चेन भजन 11.5 ग्राम 2 टुकड़े
3- एक सोने की चेन वजन करीब4.5 ग्राम
4- पांच स्मार्ट मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के
5-मो0 सा0 न0 यूपी 78EC 5844 जिसमें पीछे नंबर बदलकर यूपी 78 EC 5344 लिखा है। अपाचे ग्रे कलर
6-मो0सा0 न0 यूपी 78 EA 48 26 सफेद कलर
7- एक देसी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315

अपराधियों का आपराधिक इतिहास

शिवम गुप्ता पुत्र सर्वेश गुप्ता थाना चमनगंज कानपुर नगर के ऊपर थाना बाबू पुरवा, थाना किदवई , थाना फजलगंज, थाना नजीराबाद, थाना चकेरी, थाना बाबू पुरवा, थाना बर्रा, और थाना नौबस्ता, में 10 अपराधिक रिकार्ड है।

अमर बाल्मीकि पुत्र हरि ओम (बउआ)थाना बाबू पुरवा थाना किदवई नगर थाना फजलगंज थाना नजीराबाद थाना चकेरी थाना नौबस्ता थाना बर्रा में एक दर्जन मामले दर्ज है।

अभियुक्त अंबर साहू (रानू) पुत्र संदीप साहू  थाना नौबस्ता,थाना बर्रा में सात अपराधिक मामले दर्ज हैं।

अपराधियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम

1- प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह थाना नौबस्ता कानपुर नगर
2-व0उ0नि0  राजेश कुमार थाना नौबस्ता कानपुर
3-उ0नि0 मो0 आसिफ चौकी प्रभारी यशोदा नगर थाना नौबस्ता कानपुर
4-उ0नि0 विवेक कुमार सिंह चौकी प्रभारी नौबस्ता थाना नौबस्ता कानपुर
5-उ0नि0 छात्र अजीत सिंह चौकी प्रभारी बर्रा थाना बर्रा कानपुर नगर
का0 रामप्रताप मौर्य, का0 उम्मेद सिंह,का0 विपिन कुमार, का0 विनोद कुमार सिंह,का0 अमित कुमार कुशवाहा, का0 शमसाद,का0 अरुण कुमार, का0 अंकुर सिंह भदौरिया, का0 संदीप कुमार,का0 अजीत कुमार (बर्रा)
का0 शरीफुल हसन।

रीपोर्टर इन चीफ:सुशील निगम
50% LikesVS
50% Dislikes

Shushil Nigam

Times 7 News is the emerging news channel of Uttar Pradesh, which is providing continuous service from last 7 years. UP's fast Growing Online Web News Portal. Available on YouTube & Facebook.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button