नौबस्ता पुलिस चुनाव में है ब्यस्त बाईक चोर है जबरदस्त
गेस्ट हाउस के बहार खड़ी मोटरसाइकिल चोर लेकर हुआ फरार
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ बाईक लेकर जाते चोर
कानपुर : थाना नौबस्ता बसंत विहार चौकी से चन्द कदम दूरी बाईक चोर बाईक लेकर हो गया रफूचक्कर 18 फरवरी की देर शाम साढ़े 8 बजे राम जानकी वाटिका में रिस्तेदार के यहां विवाह समारोह में अपने बेटे के साथ सामिल होने गई यशोदा नगर एम ब्लाक निवासी रानी गुप्ता नें गेस्ट हाउस के बाहर बाईक खड़ी कर कार्यक्रम में सामिल हुई और जब बाहर आकर देखा तो बाईक नदारद, गेस्ट हाउस के आस पास तलाश की पर बाईक नही दिखी फिर 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस नें निरक्षण कर थाने में तहरीर देने बात कह कर चली गई। मोटरसाइकिल हण्डा साइन UP 78 FS 23 16 सिलेटी कलर चोरी होने के संदर्भ में पीड़िता नें आज नौबस्ता थाने में तहरीर देकर कार्यवाही कर बाईक खोजने के लिए नौबस्ता पुलिस से लगाई गुहार।
( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )