नौबस्ता पुलिस का बाइक चोरों पर धावा चोरी की मोटरसाइकिल समेत दो शातिर चोर गिरफ्तार एक हुआ फरार
नौबस्ता पुलिस का बाइक चोरों पर धावा चोरी की मोटरसाइकिल समेत दो शातिर चोर गिरफ्तार एक हुआ फरार
कानपुर: थाना नौबस्ता क्षेत्र के उस्मानपुर चौकी के पास 20 अक्टूबर थाना नौबस्ता की पुलिस टीम ने आदिल और शमशाद नाम के दो शातिर बाइक चोरों को धर दबोचा जबकि ठोकिया उर्फ सोनू जो की घाटमपुर का निवासी है।पुलिस की गिरफ्त से भागने में सफल रहा इन अपराधिक इतिहास वाले दोनों चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने 7 मोटरसाइकिल व एक स्कूटी और एक 315 बोर का तमंचा व एक 315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया और यह चोर महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चुरा कर आवास विकास के खाली पढ़े क्वार्टरों में छुपा कर रखते थे। और मौका पाते ही सस्ते दामों पर लोगों को बेच देते फरार अपराधी सोनू की तलाश में संबंधित सभी थानों को सूचना दे दी गई है।व पुलिस ने अपराधीयों के खिलाफ 933 /18, 3/25 (आर्म एक्ट) व मु0अ0सं0 934/18 धारा 411 413 और 414 के तहत पंजीकृत किए गए हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
रमाकांत पचौरी प्रभारी निरीक्षक थाना नौबस्ता कानपुर
उ0नि0 मोहम्मद आसिफ थाना नौबस्ता
उ0नि0 रवि शंकर पाण्डेय चौकी उस्मानपुर थाना नौबस्ता
का0 राम प्रताप मौर्य,अरुण कुमार,विनोद कुमार सिंह,राजेश रैकवार, शमशाद अली व लाखन सिंह।
रिपोर्टर इन चीफ: सुशील निगम