नौबस्ता थाना पुलिस ने चलाया भारी चेकिंग अभियान
अकारण लाँक डाउन का उल्लंघन बिना मास्क और बिना हेलमेट के निकलने वाले लोगों के नौबस्ता पुलिस ने काटे 250 चालान
कानपुर 11 जुलाई नौबस्ता पुलिस ने सुबह से पूरे क्षेत्र की गलियों में लोगों को बिना कारण घर से बाहर न निकलने,सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने के प्रति किया जागरूक
वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत ब्यक्तियों से की पूछताछ और ली तलासी
यशोदा नगर चौकी इंचार्ज ब्रजेश कुमार करवरिया नें चेकिंग अभियान में कटे लगभग 35 चालान
पूरे नौबस्ता क्षेत्र में लाँक डाउन का दिखा असर पसरा रहा सन्नाटा
नौबस्ता प्रभारी आशीष शुक्ला के अनुसार सुबह 12 बजे से तीन बजे तक और दो घन्टे चले चेकिंग अभियान में कटे गये 250 चालान जिनमें 200 अकारण बाहर घूमते एवं बिना मास्क लगाए और 50 वाहनों का चालान किया।
एडीटर इन चीफ :- सुशील निगम