नौबस्ता थाना क्षेत्र में दिल्ली से आए युवक की पार्षद प्रतिनिधि द्वारा बीमार होने कि सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम नें की जांच
कानपुर थाना नौबस्ता 16अप्रैल की शाम
यशोदा नगर एम ब्लाक मछरिया रोड स्थित कब्रिस्तान में बनी मजार के सामने एक घर पर लाक डाउन के बाद दिल्ली से आने वाले युवक की बीमार होने की जानकारी पार्षद प्रतिनिधि शनि जायसवाल को मिली जिसपर शनि जयसवाल ने फोन करके स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी जानकारी के होते ही स्वास्थ्य विभाग टीम और पार्षद प्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर युवक को घर
से बाहर बुलाया और स्वास्थ्य विभाग टीम के डॉक्टर ने जांच की लेकिन युवक में किसी खतरे व संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई युवक मो. समीम नें बताया कि 18 दिन पूर्व दिल्ली से आया और अपने पूरे परिवार के साथ रहा था।
रिपोर्टर – अशोक दुवे