प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक बहुत बदतमीजी से चला रहा था गाड़ी थी
एक का टूटा हाथ और पैर दूसरे के मुंह पर गंभीर चोटें
कानपुर थाना नौबस्ता 11 मई की शाम लगभग 7:30 बजे की घटना अंधेरे का फायदा उठाकर एक्सीडेंट की घटना को अंजाम देकर भाग निकला चालक थाना नौबस्ता क्षेत्र यशोदा नगर 80 फीट रोड कौशल्या गेस्ट हाउस के सामने स्विफ्ट डिजायर सवार गाड़ी लहराते हुए तेज रफ्तार से फल का ठेला ले जा रहे कल्लू को मारी टक्कर और दूसरा राहगीर अरविंद सिंह हमीरपुर निवासी जो साइकिल से बर्रा से आ रहा था और अपने घर न्यू आजाद नगर जा रहा था।जिसका एक पैर और हाथ टक्कर लगने से फैक्चर हो गया मौके पर घटना की जानकारी पर पहुंची नौबस्ता पुलिस पुलिस व क्षेत्रीय लोगों के द्वारा 108 नंबर पर एम्बुलेंस को की गई सूचना मौके पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों घायलों को हैलट अस्पताल भेजा गया एक्सीडेंट की घटना के बाद वहां काफी मात्रा में लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया।
रिपोर्टर :- अशोक दुवे