मार्केटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन जरूर लेकिन रिनुअल नहीं
ना कोई बैनर ना बोर्ड धड़ल्ले से फस रहे बेरोजगार परेशान युवक व युवतियां
तहरीर के बावजूद भी कोई गिरफ्तारी नहीं
कानपुर:- थाना नौबस्ता यशोदा नगर शुकला बेकरी के पास राजलता स्टूडियों वाले मकान में पिछले कई सालों से कहने को मार्केटिंग कंपनी लेकिन असल में वहां बेरोजगार नव युवक व युवतियों को प्राइवेट नौकरी दिलाने का फर्जी धंधा चल रहा है,जिसका ना तो कोई रजिस्ट्रेशन है। और न ही कोई साइन बोर्ड लगाया गया अच्छे पैमाने पर नव युवकों से अच्छा पैसा लूटा जा रहा है। मामले की खबर होते ही जब मीडिया कर्मियों के साथ पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा तो वहां मौजूद किसी भी कर्मचारी के पास ना तो कोई आई कार्ड था और ना ही ऐसी किसी कंपनी के कागजात इंटरनेट की रोजगार साइटों से मोबाइल नंबर लेकर टेलीफोन द्वारा बच्चों को बुलाकर बाकायदा सहमति पत्र पर बच्चों के हस्ताक्षर लेकर अपनी शर्तों पर लूट घसूट कर रही इस कंपनी के कर्मचारी एक गैंग की तरह पेश आए सब की भाषा शैली उनकी क्रिमिनल गतिविधियों की तरफ इशारा कर रही थी थाने में भी इस गैंग ने बच्चों पर अपना दबाव
बनाने की पूरी कोशिश की जिसमें पुलिस ने भी उनका साथ दिया और आरोपियों की दमाद की तरह खातिरदारी।
आखिरकार कब जागेगी योगी सरकार
कैसे मिलेगा आम जनता को न्याय
पुलिस प्रशासन बेलगाम पूरी तरह अनियंत्रित आखिर किस बात का है इंतजार
130 करोड़ जनता को नियंत्रित कैसे करेगी मोदी सरकार
रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम