चौकी इंचार्ज बसंत बिहार पर लगे गंभीर आरोप भद्दी भद्दी दी गालियां और बांधकर पटे से मारा
कानपुर थाना नौबस्ता 26 फरवरी सामान्य की घटना 2 गाड़ियां लग जाने की वजह से हुई कहासुनी के परिणाम स्वरुप गाड़ी मालिक राजेंद्र नाथ उल्ला और चौकी इंतजार आदेश यादव के बीच जो भी वार्ता हुई हो परिणाम आदेश यादव पर गंभीर आरोपों के रूप में दिखाई पड़ा गाड़ी मालिक का कहना है, कि चौकी इंचार्ज ने बिना किसी बात 40 हजार रुपए और मोबाइल छीन लिया इतना ही नहीं चौकी ले जाकर बड़ी बेरहमी के साथ कपड़े उतरवाकर खंभा पकड़वा कर पट्टे से मारा प्रथम दृष्टया देखने पर पीड़ित के हालात और बातों का सामंजस्य नहीं बैठ रहा खबर लिखे जाने तक आरोपी से खबर से खबर की पुष्टि नहीं हो सकी
नौबस्ता प्रभारी निरीक्षक का कहना है, कि सुबह लगभग 05:30 बजे आगे जा रहे ट्रक में अचानक चार पांच गाड़ियां भिड़ गई जिस पर पीड़ित की डीसीएम क्षतिग्रस्त हो गई और ड्राइवर घायल हो गया इसी बात को लेकर मौके पर पहुंचे गाड़ी मालिक एसआई आदेश यादव से कहासुनी हुई और एसआई ने दो चार थप्पड़ मार दिए होंगे जांच पड़ताल की जा रही है,आरोपी पर दोष साबित होने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर इन चीफ :- सुशील निगम