निशुल्क हड्डी जांच का शिविर लगा कर मरीजों को बांटी गई दबाएं
कानपुर : डॉ0 रजनीश कुमार मिश्रा एवं डॉ0 आर के मिश्रा के नेतृत्व में निशुल्क हड्डी जांच के शिविर के माध्यम से मरीजों को निशुल्क दी गई दवाएं एवं उनकी जांच की गई! हड्डी शिविर में लगभग क्षेत्र के 100 मरीजों की जांच कर दवाएं निशुल्क वितरित की गई! जिसको पाने के बाद मरीजों के चेहरे पर खुशी दिखाई पड़ी! शिविर में विशेष डॉक्टरों के द्वारा बीएमडी की गई !और मरीजों को हड्डी से संबंधित विभिन्न दवाई निशुल्क दी गई !इस अवसर पर डॉ0 रजनीश कुमार मिश्रा एवं डॉ0 आर के मिश्रा ने बताया इस तरीके के क्षेत्र में कैम्प लगाए जा रहे हैं, और जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क दवा एवं निशुल्क जांच भी की जा रही है, आज कार्यक्रम का आयोजन 127 / 121 जूही गढ़ा कानपुर में किया गया शिविर का आयोजन करने पर वहां उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों ने इस शिविर की भूरि भूरि प्रशंसा की।
सब एडीटर – प्रमोद चौरसिया