निकटतम प्रतिद्वंदी मोहम्मद जुनैद को 17 वोटों से हरा जहीर खान बने आईरा में जिला उपाध्यक्ष
कानपुर :- गीता नगर 26 मई कार्यालय ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (aira) कि कानपुर जिला कार्यसमिति के (उपाध्यक्ष) पद हेतु उपचुनाव संपन्न हुआ पदाधिकारियों ने ई वोटिंग सिस्टम से जहीर खान को कानपुर के लिए उपाध्यक्ष चुना जहीर खान अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मोहम्मद जुनैद से 17 वोट ज्यादा पाकर अब्बल रहे जीत की खुशी आईरा प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश शर्मा के कार्यालय किदवई नगर में मनाई गई।
प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश शर्मा एवं जिला अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी,शीलू शुक्ला,प्रशांत मिश्रा,अशोक कालरा,नीरज लुहिया,अब्दुल बारिक,अमित ठाकुर,मोहित गुप्ता,अशोक दुवे एवं साथी पत्रकारों नें विजई प्रत्याशी का माला पहनाकर लड्डू खिलाकर स्वागत किया।
जहीर खान भारत ए टू जेड न्यूज़ चैनल में एक जुझारू पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं।
रिपोर्टर ;- सुशील निगम