ना जाने कितने मोड़ पार करने के बाद सीमा रेप एंड सुसाइड केस में फिर एक नया मोड़
पुलिस और आरोपियों के बीच साठगांठ के तिलस्म को नही तड़पा रही न्याय व्यवस्था
एक बार पहले भी माननीय प्रधानमंत्री को पहुंचा चुका अपनी फरियाद दोबारा फिर से पहुंचानी पड़ी कहीं इसके पीछे आरोपियों के लंबे और मजबूत हाथ तो नहीं
मुख्यमंत्री, गृह मंत्रालय,महिला आयोग,राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के आदेशों क्यों नही हो पा रहा अनुपालन
एएसपी पलवल राजेश दुग्गल के अवकाश दिनों पर उनका कार्यभार संभाल रहे SP पलवल मुकेश मल्होत्रा नें हेमराज को 3 दिनों में कार्यवाही का दिया आश्वासन
हरियाणा : पलवल ग्राम मितरौल तहसील होडल थाना मुण्डकटी का रहने वाला हेमराज चौहान पिछले 6 सालों से लगातार अपनी पत्नी के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए दर-दर फरियाद लेकर घूम रहा लेकिन ना जाने उन दानवों के हाथ कितने लंबे हैं कि हरियाणा पलवल के डीजीपी,आईजी और तो और मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सब तक फरियाद लेकर गुहार लगाता घूम रहा हेमराज चौहान सभी ने कई बार जांच के आदेश दिए और जांच भी हुई लेकिन पता नहीं अपराधी अभी तक मौज से कैसे घूम रहे न जाने उन अपराधियों को किसका वरदहस्त प्राप्त है जिसके चलते सीमा चौहान मामले में अभी तक पलवल पुलिस आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने में लाचार हैं या फिर पुलिस और आरोपियों के बीच कोई गहरे सम्बंध है। एक बार तत्कालीन आईजी श्रीकान्त जाधव ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की शुरुवात की थी लेकिन उनका कुछ ही समय में तबादला हो गया और पलवल पुलिस को मामले को दबाने का मौका मिल गया।
कुछ दिनों पहले महिला आयोग की चेयरमैन रेनू भाटिया ने पलवल में कई मामलों को लेकर मीडिया से रूबरू होते हुए सीमा चौहान मामले में प्रकाश डालते हुए दोषी पुलिस कर्मियों को बुलाया और हेमराज को 50 दिनों के अन्दर दोषियों पर कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया।
हेमराज के अनुसार एसपी पलवल राजेश दुग्गल 22 मई तक छुट्टी पर जाने के उपरांत उनकी जगह पर कार्यभार संभाल रहे एसपी मुकेश मल्होत्रा से फोन पर हुई वार्ता में एसपी मुकेश मल्होत्रा ने हेमराज को तीन दिनों में कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।
अब सीमा चौहान केस में हर दिन एक नई पहल नजर आ रही हैं, शायद अब सीमा चौहान को जल्द ही न्याय मिल जाय और सभी आरोपियों को सजा