नाली से पानी निकालने के विवाद में तीन दबंगो नें पड़ोसी लक्ष्मी देवी के घर में घुसकर सभी को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा और भाई का फोड़ा सर
घटना की सूचना देने पहुंची पीड़िता परिवार सहित थाने लक्ष्मी देवी से सिपाही ने अपनी भाषा में बोलकर लिखाई तहरीर और 323,504 I P C मामूली धाराओं में दर्ज की एनसीआर
कानपुर थाना बिधनू 10 मई : बिधनू थाना के अंतर्गत रमईपुर क्षेत्र के ग्राम कुरौना बहादुरपुर में आज सुबह 9 बजे नाली से पानी निकालने के विवाद को लेकर गुस्साए पड़ोसी दबंग कृपाशंकर पाण्डेय, मयंक व अर्पण (छोटू) नें लक्ष्मी देवी के घर में घुसकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुये लाठी डंडा और साबड से पूरे परिवार को बुरी तरह मारा-पीटा और लक्ष्मी के भाई दुर्गा शंकर के सर पर साबड से वार कर घायल कर लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गए। लक्ष्मी देवी और उनके माता-पिता के भी शरीर में काफी चोटें आई फिर पीड़िता ने पुलिस को 100 नंबर पर सूचना दी और परिवार सहित थाने जाकर आपबीती बताई जिस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने अपनी भाषा में बोलकर पीड़िता से तहरीर लिखवा कर एनसीआर दर्ज कर घायलों का मेडिकल कराकर दो अभियुक्तों को थाने ले आई।
थाना प्रभारी ने बताया
कि आपसी परिवारिक विवाद है, नाली से पानी निकालने की वजह से आपस में झगड़ा हो गया है और घायल व्यक्ति का मेडिकल करा लिया गया है और जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।
लेकिन क्या इतनी गंभीर चोट सर पर लगने और इतना खून बहने के बाद भी मात्र एक थप्पड़ मारने व किसी को विवाद के लिए उकसाने जैसी धाराओं में एनसीआर दर्ज होनी चाहिए।
रीपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम