मृतक श्री राम पाल की फाइल फोटो
नाली के मामूली विवाद में तीन भाइयों ने मिलकर ली पड़ोसी की जान
मामला कानपुर थाना नौबस्ता क्षेत्र का, धारा 302 के अंतर्गत मुकदमा हुआ पंजीकृत ।
कानपुर ;- थाना नौबस्ता बीती 21 अप्रैल की शाम हनुमंत विहार चौकी क्षेत्र गडरिया पुरवा मे सरकारी नाली के चौड़ीकरण का काम चल रहा था। जिसको लेकर दो पड़ोसियों में आपस में काफी समय से विवाद चल रहा था। दबंग टाइप के बीनू पाल ,भरत पाल और बैजनाथ पाल शांति से अपने घर के बाहर बैठे श्री राम पाल से उलझने लगे और मारपीट पर आमादा हो गए ।तीनों में से एक बीनू पाल नाम के शख्स ने श्री रामपाल के सिर पर ईंट से वार कर दिया। जिसके कारण वो मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़े। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।फिर पूरे परिवार में मातम छा गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा और मृतक के परिवारी जनों से तहरीर लेकर धारा 302 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया। हालांकि f.i.r. में तहरीर नाम की कोई चीज दिखाई नहीं दे रही है,और न ही अभी तक किसी भी हत्या आरोपी की गिरफ्तारी हो सकी है। पीड़ित बेटियों की माने तो अपराधी परिवार के सर पर सत्ता पक्ष के किसी नेता का हाथ होना बताया जा रहा है। जिसकी वजह से बीनू पाल की हत्या करने की हिम्मत हो सकी और पुलिस का रवैया भी ढुलमुल नजर आ रहा है। बात केवल 5 फुट दूरी की थी घर से पांच फुट छोड़ कर के नाली बनाए जाने का प्रस्ताव था। जिस पर बीनू पाल,भरत पाल और बैजनाथ पाल इत्यादि को आपत्ति थी।जिसके चलते उन्होंने बुजुर्ग श्री राम पाल की हत्या कर दी। मृतक अपने पीछे दो कुंवारी बेटियों को छोड़ कर गया है,और चार अन्य बेटियों का विवाह कर चुका था। मृतक ही परिवार का अकेला पालक पोषक था अब परिवार भगवान भरोसे।
( एडीटर इन चीफ :- सुशील निगम )