नामी ग्रामी अपराधी विकास दुबे का साथी एनकाउंटर में हुआ ढ़ेर
मौदहा/हमीरपुर :: आपको ज्ञात है कि बीती 2 जुलाई को कानपुर नगर के चौबेपुर थाना अंतर्गत बिकरु गाँव में कुख्यात अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस कर्मियों की टीम के साथ अपराधी विकाश दुबे व उसके गुर्गों की जमकर मुठभेड़ हुई जिसमें एक डीएसपी सहित आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए
पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद विकास दुबे अपने साथियों के साथ हुआ मौके से फरार
इसी क्रम में पुलिस के धर-पकड़ अभियान में आज सुबह (बुधवार 8 जुलाई)को विकास दुबे के राइट हैंड अमर दुबे को मुठभेड़ में पुलिस ने मौदहा में मार गिराया
बताया जाता है कि कानपुर में हुई विकास दुबे के साथ पुलिस मुठभेड़ में शामिल था अमर दुबे जो लिए था मौदहा थाना क्षेत्र के एक गांव में पनाह जो मध्यप्रदेश भागने की फिराक में था
पुलिस को मिली सूचना से जब मौदहा पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर कुख्यात अपराधी विकास दुबे के सहयोगी को इंगहोटा मार्ग पर पकड़ना चाहा तो उससे मुठभेड़ हो गयी जिससे पुलिस ने उसे मौके पर ही मार गिराया
अमर दुबे से हुई इस मुठभेड़ में मौदहा थाना इंचार्ज मनोज शुक्ला हुए घायल जिन्हें उपचार के लिए ले जाया गया अस्पताल
ब्यूरो चीफ :- प्रदीप कुमार