नामी ग्रामी अपराधियों का बोलबाला
कबरई/महोबा :: बांदा रोड और पहरा रोड में दलालों का बोलबाला, धड़ल्ले से निकाल रहे ओवर लोड और बिना रॉयल्टी के ट्रक
Add caption |
सगे सिंह बंधू और चचेरे सेंगर बंधुओं ने मचा रखा है रोड में धमाल
उक्त लोगों के विरुद्ध दर्ज है कबरई थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमे फिर भी बिना रोक टोक कर रहे दबंगई से काम
इन्ही लोगों के बीचों बीच गुप्ता जी भी खा रहे मलाई जो बड़ी दबंगई के साथ घूमते है अपना सीना तान
रात दिन निकाल रहे ओवर लोड व बिना रॉयल्टी गाड़ी , इन लोगों का अवैध परिवहन में दे रहे बैरियल के ही वाशिंदे साथ
प्रशासन जान कर भी बना हुआ अनजान और इसी कारण इन लोगों के हौंसले है बुलंद
क्या आलाधिकारियों की जाएगी इस ओर नज़र और रुकेगा अवैध परिवहन या यूँही लगता रहेगा सरकार को चूना ।
श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़ (महोबा)
9651966747, 9170701100
श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़ (महोबा)
9651966747, 9170701100