नागा घाट पर गंगा स्नान के लिए गए एक ही गांव के 10 बच्चों में से 6 डूबे।
3 बच्चों को पास खेत में काम कर रहे किसान ने जान पर खेलकर बचाया।
बाकी तीन बच्चों की डूबकर हुई मौत,एक का मिला शव, दो लापता।
कानपुर आउटर थाना महाराजपुर कि सुनेहला चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम नयाखेड़ा के छोटे बड़े मिलाकर 10 बच्चे नागा घाट पर सुबह 9:00 बजे गंगा स्नान के लिए आए थे ।नहाते समय 22 वर्षीय श्याम सुंदर अचानक डूबने लगे जिसे बचाने के लिए नहा रहे बच्चों ने उसे पकड़ने की कोशिश की। जिसके चक्कर में सभी बच्चे धार की चपेट में आ गए। जब सारे बच्चे डूबने लगे उनमें से एक बच्ची की चीख सुनते ही अपनी बारी में काम कर रहे अधेड़ उम्र के राजकुमार बिना कुछ सोचे समझे पानी में कूद गए ।उन्होंने देखा कि 2 बच्चे एक तरफ डूब रहे हैं और तीन बच्चे एक तरफ। और उन्होंने पहले तीन बच्चों को बचाना उचित समझा,और। सफलतापूर्वक बचा भी लाए लेकिन तब तक बाकी के बच्चे डूब गए। पस्त राजकुमार ने बाकी डूबे तीन बच्चों को ऊपर से तलाशा। नजर ना आने पर पानी में वह नहीं गया। इसी बीच पुलिस और पीएसी को ग्रामीणों द्वारा खबर की गई। उनके गोताखोरों के अथक प्रयासों के बावजूद 12 वर्षीय साक्षी के शव को छोड़कर श्याम सुंदर और दिनेश के शवो का पता नहीं लग पाया। देर शाम तक स्थानीय गोताखोर और पीएसी गोताखोर तलाश करते रहे लेकिन उन दोनों का पता नही लग सका।
11 वर्षीय कुमकुम ने times7news को पूरी आपबीती सुनाई। बड़ी उम्र के दोनों बच्चे काल के गाल में समा गए। उन्हें भरसक प्रयास के बावजूद बचाया नहीं जा सका।
( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )