जम्मू /कश्मीर 3 मई 2020 :- दशकों से चली आ रही जम्मू कश्मीर में व्याप्त आतंकवाद की भूख ने अभी तक हजारों जवानों की बलि ली है, इसी सिलसिले में शनिवार
की रात जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा क्षेत्र में हुई एक मुठभेड़
में दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया लेकिन दो आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में भारतीय सेना को अपने पांच वीरों की बलि देनी पड़ी इन पांचों शहीदों में कर्नल आशुतोष शर्मा शहीद हो गए जिन्हें दो बार बहादुरी
के लिए सेना द्वारा मेडल प्रदान किया गया 21 राष्ट्रीय राइफल्स एक कमांडिंग ऑफीसर कर्नल आशुतोष कई बार आतंकवादियों से मोर्चा ले चुके हैं,आखिरकार कब तक कौन सा दिन होगा जब हमारे सेना के वीर जवान इन आतंकी मुठभेड़ों के भेंट चढ़ने बन्द होंगे आखिरकार आतंकवाद की जड़ को समूल नष्ट करने के प्रयास क्यों नहीं किए जा रहे हैं,कभी दो के बदले पांच कभी एक जीप के बदले 40 (पुलवामा) कहीं ना कहीं हमारा ही नुकसान ज्यादा होता है, देश की उच्च स्तरीय आतंकवाद के विरुद्ध गठित समितियों को इसका एक हल सोचना चाहिए नहीं तो ऐसे ही हमें अपने बच्चों को एक-एक कर खोना पड़ेगा यह अत्यंत दुखद स्थिति बार-बार बबना दृष्टिगोचर हो इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री जी को गंभीरता से सोचना होगा।
टाइम्स 7 न्यूज़ सभी शहीदों को हृदय से भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित करता है।
चीफ एडीटर ;- सुशील निगम