नशे बाजी में हुए बवाल के चलते नौबस्ता पुलिस हरकत में
झंडा चौराहा थाने के पीछे वाली गली में चल रहा चेकिंग अभियान
कल सोशल मीडिया पर मारपीट के वायरल हुए वीडियो का असर दिखा
कानपुर : थाना नौबस्ता यशोदा नगर एम ब्लाक झंडेवाला चौराहे पर कल दिनांक 3 अक्टूबर कि शाम लगभग 7:00 बजे नशे बाजो की आपस में हुई मारपीट और पत्थरबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर खूब वायरल हुई उसका असर आज शाम होते ही दिखा नौबस्ता थाना पुलिस हरकत में आई और थाने के पीछे वाली गली में झंडा चौराहा और उसके आसपास के एरिया में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें यशोदा नगर चौकी से एसआई उमेश मिश्रा और राजेश दीवान आवाज विकास चौकी से एसआई सुभाष चंद्र,एस आई बृजेश कुमार एवं कई सिपाहियों के साथ मिलकर एक जांच अभियान चलाया जिसमें दोनों चौकी पुलिस ने मिलकर 171 लोगों को चेक किया और 24 चालान काट कई का समन शुल्क वसूल किया खास तौर से संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखना उदेश रहा।
एडीटर इन चीफ : सुशील निगम