कानपुर :- 2 अक्टूबर बुधवार दोपहर 4:00 बजे से अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय महिला परिषद द्वारा सामूहिक दुर्गा पाठ का आयोजन दामोदर नगर पुल के समीप भोलेश्वर मंदिर अमन वाटिका के पास सभी माताओं बहनों ने मिलकर किया मैया गुणगान
कार्यक्रम का शुभारंभ महानगर अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला परिषद श्रीमती सुनील अवस्थी जी एवं बहन साध्वी शतरूपा जी द्वारा किया महिला परिषद अध्यक्ष सुनील अवस्थी जी द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं बढ़ रहे अपराधों से किस प्रकार स्वयं को सुरक्षित रखने के प्रति जागरूक किया और दुर्गा पाठ रखकर महिलाओं के बीच यह संदेश भी दिया की परिस्थिति के अनुसार जिस प्रकार मां दुर्गा ने रूप रखें उसी प्रकार हम महिलाओं को भी परिस्थितियों का सामना करना चाहिए।
कार्यक्रम में :– महानगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी, दक्षिण जिला अध्यक्ष प्रतिभा अवस्थी , व्यवस्थापक – सोना गौतम, नीलू, गोपाल जी ,प्रियंका , आशा, पूजा, नीलम जी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर इन चीफ – सुशील निगम