महोबा न्यूज़ नगर पंचायत अध्यक्ष के बाशिंदों की मनमानी जोरों पर
कबरई/महोबा :: जहां एक ओर नगर की जनता पानी की समस्या से जूझ रही है और नगर पंचायत में धरना दे रही है वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत अध्यक्ष (कबरई) के कुछ खासम-खास अपनी मनमानी पर उतारू है ।
जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों से नगर पंचायत का पानी का टैंकर इंदिरा नगर (स्व.बद्री सिंह बालिका इण्टर कॉलेज ) के पीछे खाली खड़ा है जिसकी परवाह नगर पंचायत अध्यक्ष को रत्ती भर भी नही है ।
जो व्यक्ति टैंकर खड़ा किये है वो टायर पंचर की दुकान किये है और जब उससे टैंकर के बारे में जानकारी मांगी तो उसने ये कहकर किनारा कर लिया कि ट्रेक्टर में ड्राइवर नही है ।
अब बताइये जब खाली टैंकर एक जगह पर तीन -तीन दिन तक खड़ा रहेगा तो नगर की जनता की पानी की समस्या कैसे हाल हो पाएगी।
आज सुबह से तो इस टैंकर को में ही देख रहा हूँ जो कहीं भी नही गया एक जगह पर खाली खड़ा है।
क्या नगर पंचायत अध्यक्ष अपने वादों को भूल गए है या उन्होंने सभी कार्य अपने वाशिंदों को सौंप दिए है ।
श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़ (महोबा)