नगर निगम की लापरवाही से चली गई मछरिया गढ़ी निवासी गुड्डू की जान
कई घन्टे नाले में पड़ा रहा युवक राहगीरों ने 112 नम्बर पर की पुलिस सूचना
112 नम्बर पर मिली सूचना पर पहुंचे यशोदा नगर चौकी इंचार्ज ब्रजेश करवरिया नें शव को शील कर भेजा पोस्टमार्टम हाउस
कानपुर नगर : थाना नौबस्ता क्षेत्र बजरंग चौराहे के पास खान बिल्डिंग कब्रिस्तान के सामने खुले नाले में आज देर शाम लगभग 10 बजे एक युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप क्षेत्रीय राहगीरों नें 112 नम्बर पर पुलिस को दी सूचना सूचना पाकर आनन फानन में पहुंची नौबस्ता पुलिस टीम चौकी प्रभारी ब्रजेश करवरिया नें शव को नाले से निकलवा कर शील कर भेज दिया पोस्टमार्टम हाउस मौके पर मौजूद मृतक के परिचित मृतक की पहचान गुड्डू मछरिया गढ़ी निवासी बताया।
अभी तक यशोदा नगर क्षेत्र में बने नाले व नालियां खुली पड़ी है ना तो नगर निगम को कोई परवाह हैं, न ही जनता के ठेकेदारों को अभी तक तो मवेशी नाले में गिरते थे अब इंसानों की भी जा रही जान आखिर कौन हैं इन सबका जिम्मेदार केवल नगर निगम विभाग जनता से हाउस टैक्स ही वसूलना जनता है।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)