धोबिन पुलिया के पास डंफर ने युवक को रौंदा
गंभीर हालत में हैलट में भर्ती युवक जीवन के लिए कर रहा संघर्ष
Times7news- कानपुर : थाना नौबस्ता 15 फरवरी पुलिस चौकी वसंत विहार की चंद कदम की दूरी पर धोबिन पुलिया के नजदीक तेज रफ्तार आ रहे डंफर ने युवक को बुरी तरह कुचल दिया! स्कूटी सवार युवक डंफर की चपेट में आकर लगभग आधा शरीर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया! घायल युवक को हैलट में भर्ती कराया गया! जहां वह अभी भी गंभीर हालत में हैं, डंफर चालक को पब्लिक ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।युवक चंदीपुरवा का रहने वाला बताया जाता है, जिसका नाम शिवम श्रीवास्तव है ।
(संवाददाता :अशोक दुवे के साथ कैमरा मैन ऋषी साहू)