धरने पर बैठ विभागीय प्रशासन पर भूमाफियाओं से संलिप्तता का आरोप लगाते हुए राजस्व अधिकारियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की
धरने पर बैठ विभागीय प्रशासन पर भूमाफियाओं से संलिप्तता का आरोप लगाते हुए राजस्व अधिकारियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की
विभागीय प्रशासन खेल रहा टेबल टेबल तहसील, केडीए, नगर निगम सभी झाड़ रहे अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला
प्रशासन के ढुलमुल रवैया से नाराज सैकड़ों अधिवक्ता बैठे आमरण अनशन पर
लगता है कि योगी जी के बुलडोजर से ज्यादा ताकतवर हैं दक्षिण के भूमाफिया
तालाब,झील, ऊसर ,बंजर ,परती,चारागाह सब खा कर डकार गये दबंग भूमाफिया
कानपुर : थाना विधनू क्षेत्र में 26 जुलाई को जुगई पुर पुरानी आबादी वाले क्षेत्र में खाली पड़ी सार्वजनिक भूमि पर दबंग भूमाफियाओं द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे को लेकर शासन, प्रशासन से कई बार लिखित शिकायत करने के बाद भी किसी अधिकारी के कानों में जूं नही रेगीं अभी तक भूमाफियाओं के विरुद्ध किसी प्रकार की कोई कार्यवाही न किए जाने से क्षुब्ध होकर अधिवक्ताओं व क्षेत्रीय जनता नें कड़ा विरोध जताते हुए आमरण अनशन के धरने पर बैठ विभागीय प्रशासन पर भूमाफियाओं से संलिप्तता का आरोप लगाते हुए राजस्व अधिकारियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
धरने में मुख्य रूप से –
एड.कुलदीप सिंह नें जुगई पुर दुर्गा मंदिर परिसर वार्ड 46 यशोदा नगर थाना बिधनू क्षेत्र में आमरण अनशन के धरने का आगाज किया जिसमें उनके साथ एड.रवि शंकर बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लॉयर एसोसिएशन, अनूप निगम एडवोकेट वरिष्ठ उपाध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन,अनुराग श्रीवास्तव एड. महामंत्री कानपुर
बार एसोसिएशन, नरेश चंद्र त्रिपाठी एड. अध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन,संजीव दुबे एडवोकेट,अखिलेश कुमार एड.,अमित यादव एड., बृजेंद्र सिंह एड.,एवं क्षेत्रीय लोग आदि समिलित रहे।