दो भाइयों के बीच हुआ खूनी संघर्ष
खन्ना/महोबा :: महोबा जिले के खन्ना थानांतर्गत खीरुही गाँव मे सोमवार को सगे भाई ने अपने ही भाई का कत्ल कर दिया
घटना उस वक़्त की है जब दोनों भाइयों ( बड़ा भाई विवाहित और छोटा भाई राजाबाबू अविवाहित )में विवाह को लेकर कहासुनी हो रही थी तभी बड़े भाई ने आवेश में आकर छोटे भाई पर फावड़े से हमला कर दिया
बड़ा भाई छोटे पर तब तक प्रहार करता रहा जब तक वो मौत की नींद नही सो गया
सूचना मिलने पर एस पी मणिलाल पाटीदार, सी ओ सिटी जटाशंकर राव और खन्ना पुलिस पहुची घटना स्थल
खूनी रिश्ते को तार-तार करने वाले बड़े भाई को पुलिस ने किया मौके से गिरफ्तार ।
रिपोर्टर- श्रवण तिवारी
(महोबा)