मेडिकल स्टाफ के साथ जमाती कर रहे बदतमीजी
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव
विदेशियों का वीजा कैंसिल देशियों का नहीं कोई निर्णय
कानपुर में चार कोरोना पाजटिव जमातियों की खबर से मचा हड़कंप
कानपुर उत्तर प्रदेश :- MHA ने तबलीगी जमात के 960 विदेशियों का वीजा कैंसिल कर दिया।देश भर में इन जमातियो की करतूत ने भारत जैसे देश को संकट के दरवाजे पर ला खड़ा किया है हर घंटे कोरोना पॉजिटिव बढ़ती संख्या शासन प्रशासन और सरकार के आंखों की किरकिरी बनी है। सरकार द्वारा कोरोना वायरस के लिए किये गए भारी प्रयासों में जमातियों ने ऐसा पलीता लगाया जिससे उभरने में ईश्वर जाने कितना वक्त लगने वाला है। क्योंकि अभी तक किसी को नहीं पता कि ये जमाती कोरोना कहां से लाए और कितनों को दे आए वास्तविकता यह जमाती है। या फिर जमाती के नाम पर कुछ और कानपुर से भी लगातार खबरों का बाजार गर्म चल रहा है, लगातार यहां भी नए केस सामने आ रहे हैं।आज कानपुर में चार कोरोना पाजटिव जमातियों की पुष्टि की खबर से प्रशासन के हाथ पांव फूल गये।लेकिन फिर भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए शासन प्रशासन भी पूरी तरह से सख्त है।
एडीटर :- आर्य प्रकाश मिश्र