यही काम अगर पहले होता तो मुसीबतों से बच जाते गरीब
प्रशासन होता सतर्क तो बहुत पहले ही घर पहुंच जाते मजदूर
उत्तर प्रदेश :- 16 मई
हमेशा दुर्घटना होने के बाद ही होश में आने वाली सरकार ने आखिरकार मजदूरों के लिए स्पेशल बसों का खजाना खोल ही दिया जैसा कि आज सुबह हुए एक्सीडेंट जो कि जिला औरैया में सुबह 3:30 बजे के करीब एक ट्रक और डीसीएम के बीच में हुआ जिसमें 24 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और लगभग 50 लोग घायल हो गए यह तो एक ही दुर्घटना थी ऐसी कई घटनाएं और भी हो चुकी यदि प्रशासन और पुलिस पहले से सतर्क होते तो शायद यह दुर्घटनाएं ना होती और मजदूर काफी पहले ही अपने घरों तक सकुशल पहुंच चुके होते आज आदरणीय योगी जी ने जो फैसला लिया है,निश्चय ही एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद लिया इसका मतलब है,मजदूरों की सड़क पर लगातार पैदल चलने की सूचना पुलिस प्रशासन ने माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचने ही नहीं दी और ना ही खुद कुछ किया इससे पता चलता है सरकारी वेतन पर पल रहे अधिकारी अपने दायित्व से या तो अनभिज्ञ है, या दायित्व वहन करने के लिए अयोग्य है,खैर देर आए दुरुस्त आए हाईवे पर मजदूरों के लिए स्पेशल बसें चला कर बहुत ही अच्छा काम किया गया है।
ईश्वर उन गरीब मजदूरों की सहायता करें
चीफ एडीटर :- सुशील निगम