देखिये aritel DTH एजेंसी कैसे ग्रहकों की गाढ़ी कमाई को लगा रही चूना
airtel DTH एजेंसी द्वारा धोखाधड़ी किए जाने पर पीड़ित ने एसपी साउथ से की लिखित शिकायत
1 वर्ष का कराया था रिचार्ज 70 दिन पहले समाप्त कर दी सर्विस
कानपुर थाना नौबस्ता क्षेत्र के यशोदा नगर निवासी सुनील कुमार गुप्ता ने एयरटेल डीटीएच टीवी 24 मार्च 2020 को 1 वर्ष वैधता का रिचार्ज कराया था! और 70 दिन पहले ही 10 फरवरी 2021 को जेएमडी इंटरप्राइजेज (एयरटेल एजेंसी) से रिया नाम कि महिला द्वारा अनिल कुमार गुप्ता को कॉल कर अवगत कराया कि अपना एयरटेल डीटीएच रिचार्ज करा ले और दूसरे दिन ही डीटीएच सर्विस बंद कर दी!जिसपर पीड़ित ने अपने मित्र से जानकारी ली मित्र द्वारा बताया गया कि एयरटेल डीटीएच एजेंसी अपने मनमानी तरीके से महंगा पैक लगाकर ग्राहक को चूना लगाते हैं,तब पीड़ित अनिल ने दोबारा रिचार्ज कराया तो 70 दिन की जगह 32 दिन ही बचे थे! जिस पर पीड़ित ने कानपुर एसपी साउथ को लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)