सुशील निगम – कानपुर रेलवे की जमीन पर दबंग माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा व झोपड़िया बना लगभग हजार किराएदार बसा वसूली जा रही अच्छी खासी मोटी रकम
जूही थाना अंतर्गत 86 नंबर गेट साईं पुरवा से लेकर 83 नंबर गेट झकरकटी बस अड्डे तक सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर लगभग एक हजार लोगों को किराए पर बसाकर प्रति किराएदार से वसूले जाते है हजार रुपये कई वर्षों दबंग माफिया कर रहे वसूली नाम न बताने पर सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी ।
आखिर किसके संरक्षण में चल रहा सारा खेल