दहेज लोभियों नें बहु को बेहरहमी से पीटा फोड़ सिर
पीड़िता ने पती नितिन मल्होत्रा सास कमलेश मल्होत्रा और देवर आशीष और गुंजन मल्होत्रा पर लगाया मारपीट का आरोप
कानपुर : थाना नौबस्ता क्षेत्र चौकी अंतर्गत खंडेपुर में ब्याही चंचल अरोड़ा आज मायके से अपनी ससुराल पहुंची तो पती नें घर के अंदर जाने से मना कर दिया।जिसपर चंचल घर के अंदर प्रवेश करने लगी तभी पती के परिवार वालों नें बहू के साथ मारपीट करने लगे और जब इससे भी जी नही भरा तो पती नें हेलमेट से सिर पर बार कर फोड़ दिया।जिसकी पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। नौबस्ता पुलिस नें पीड़िता द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र के पश्चात पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया।
पीड़िता के अनुसार
पति के घरवाले बहू को घर में रखने को तैयार नहीं है,पति नें तलाक का वाद न्यायालय में डाल रख्खा है, ससुरालियों ने पहले भी कई बार मारपीट की जिसकी शिकायत पीड़िता ने क्षेत्रीय पुलिस से की लेकिन दहेज लोभियों पर नहीं हुई कोई कार्यवाही जिसके कारण ससुरालियों के हौसले हुए बुलंद आज फिर घर पहुंची बहू का स्वागत गाली गलौज करते हुए बुरी तरह मारा-पीटा और सिर पर हेलमेट से वार कर लव लोहान कर दिया।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम के साथ कैमरा मैन ऋषी साहू)