दस दिनों से अपहृत किशोरी अपहृताओं के चंगुल में
मामला लव जिहाद से जुड़ा करा देंगे धर्म परिवर्तन और बेच देंगे
अपहृताओ के रिश्तेदारों और परिवार के लोगों का कहना
कानपुर :थाना विधनू क्षेत्र में लव जिहाद से जुड़ा एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें 18 वर्षीय युवती का अपहरण अफजल और फैजल नाम के दो लोगों ने किया है, युवती के परिवार वाले जब उसे ढूंढते हुए अपहर्ताओं के घर पहुंचे तो वहां अपहृताओं के चाचा पिता और परिवार की महिलाओं ने इन्हें घेर लिया और साफ साफ कह दिया तुम्हारी लड़की का धर्म परिवर्तन करा के उसे बेच देंगे हम लोगो का कोई कुछ नही कर पायेगा।आज दिनांक ग्यारह जून जब युवती के पिता के साथ कई अधिवक्ता बिधनू थाना क्षेत्र की न्यू आजाद नगर चौकी में जाकर तहरीर देकर कार्यवाही करने कि फरियाद की तब न्यू आजाद नगर चौकी प्रभारी नें मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया और पुलिस द्वारा जल्द से जल्द लड़की को बरामद कर लेने की बात कही गई है ।
पिछले दस दिनों से पुलिस क्या सोच कर चुप बैठी थी ये सोच हैरान कर देने वाली है। प्रदेश में पुलिस का रवैया हर जगह ऐसा ही दिखाई दे रहा है।
कुछ दिनों पहले ऐसी ही घटना थाना नौबस्ता क्षेत्र हंसपुरम में घटित हुई जिसमें हिन्दू नाम रखकर समशेर खान नें तमंचा लगाकर एक युवती और उसके मासूम बच्चे का अपहरण कर ले गया लेकिन नौबस्ता पुलिस अभी तक उस युवती व उसके बच्चे का पता नही लगा सकी।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)