मृतक रामप्रकाश की फाइल फोटो
दरोगा पुत्र अमन वर्मा व उसके दोस्तों नें क्रूरता से निहत्थे रामप्रकाश को उतारा मौत के घाट
मृतक के शरीर पर मिले जख्म सोची समझी साजिश के तहत हत्या की ओर इसारा करते है न कि गैर इरादतन हत्या की
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कहानी कुछ और इशारा करती है
कानपुर : थाना नौबस्ता गल्ला मंडी राजे नगर दोस्तों के बीच हुई मारपीट का समझौता कराने गए रामप्रकाश (26) पुत्र पुतानी को नही मालूम था कि वो लौटकर नही आएगा जबकि शातिर दुश्मन पहले से ही जाल बुने बैठा था उसने धार दार हथियार और पत्थरों का इंतजाम पहले से ही करके रखा था और अगर प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अपराधी अमन वर्मा की मां ने उन्हें उसे मार डालने के लिए उकसाया लिहाजा पुलिस अगर सही से तफ्तीश करती तो उसे सारे घटनाक्रम का पूरा पता लग जाता हो सकता है की नौबस्ता पुलिस को पूरे घटनाक्रम का पता हो फिर भी उसने जानबूझकर आरोपियों के पक्ष में अपना रवैया रखा हो क्योंकि आरोपी का पिता GRP मथुरा में दरोगा के पद पर तैनात है तो भाई ने भाई को जाना अरे भाई खूब पहचाना और 304 के तहत मुकदमा लिख दिया नौबस्ता पुलिस संदेह के घेरे में यहीं पर आ जाती है लेकिन मृतक को आरोपियों के घर के सामने रख कर बवाल मचाने के बाद शायद नौबस्ता पुलिस को सीने पर पत्थर रखकर गैर इरादतन 302 का मुकदमा बनाना पड़ा जबकि अगर पूरी परिस्थितियों को देखा जाए समझा जाए तो हत्या इरादतन और पूरी तैयारी के साथ की हुई नजर आती है आरोपी अमन वर्मा उर्फ तबाही की तस्वीर टाइम7न्यूज़ जारी करता है आप लोग देख कर स्वयं अंदाजा लगाएं कि आरोपी किस मिजाज का हो सकता है,
मृतक रामप्रकाश की भी फोटो टाइम 7 न्यूज़ जारी करता है,आप लोग स्वयं देखकर अंदाजा लगाएं कि किस क्रूरता से उसके साथ इसे हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया है।
(एडीटर : डॉ0 आर्यप्रकास मिश्र)
दोषियों को सजा मिली