दबंग शिक्षक ने नाबालिग छात्रा को बनाया अपनी हवस का शिकार
दबंग शिक्षक ने नाबालिग छात्रा को अपनी हवस का शिकार
कबरई/महोबा :: मामला महोबा जिले के थाना कबरई का है जहाँ कुछ दिन पहले खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों को लेकर गए अध्यापक ने अपने ही स्कूल की 9वीं की छात्रा को बनाया अपनी हवस का शिकार
कस्बे के अखंड इण्टर कॉलेज का मामला
आरोपी अध्यापक राजेन्द्र पटेल ने जबरन छात्रा को अपनी गाड़ी में बंधक बना किया दुष्कर्म व छात्रा को दी जान से मारने की धमकी
जब बच्ची ने घर आकर अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया तो परिजनों ने अध्यापक के खिलाफ दी लिखित तहरीर
स्कूली छात्र – छात्राओं ने किया नेशनल हाईवे जाम जो एक घंटे तक बाधित रहा
सी.ओ सिटी और कबरई एस.ओ ने मौके पर जाकर न्याय का आश्वाशन देकर खुलवाया जाम
पीड़ित छात्रा को मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय भेजा
बता दे कि पूर्व में भी आरोपी अध्यापक अपने ही साथी अध्यापकों के साथ मारपीट कर चुका है और कोई भी कार्यवाही न होने से उसके हौंसले हो गए थे बुलंद
आरोपी अध्यापक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़ (महोबा)
9651966747