कानपुर नौबस्ता से बड़ी खबर
दबंग पड़ोसी नें पूरे परिवार सहित पड़ोसी के घर में घुस कर की मारपीट व महिलाओं से अभद्रता
यशोदा नगर में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट चले लाठी डंडे और लोहे की रॉड
मेहमान नबाजी में गई बहन के घर महिला के सर पर राड मार फोड़ दिया सर
बर्द्ध महिला को भी दिया उठा के पटक और तोड़ी गाड़ियां
महिला पुरूष और बच्चों के आयी गम्भीर चोटे 112 नम्बर पर दी पुलिस को सूचना लगभग साढ़े नौ बजे की है घटना
लगभग आधा घण्टे बाद पहुंची नौबस्ता पुलिस लगभग दोंनो पक्षों से दर्जनों लोगों को लिया हिरासत में
पीड़िता रमा पाण्डेय ने थाना नौबस्ता में दी तहरीर लगाई जान मान बचाने की गुहार
पड़ोसी रामसनेही सिंह पर परिवार सहित घर में घुस कर मारपीट का लगाया गम्भीर आरोप
नौबस्ता पुलिस ने दोनों पक्षों से ली तहरीर घायलो को भिजवाया मेडिकल जांच के लिए
दूसरे पक्ष के अनुसार घर के सामने अवैध कब्जे को लेकर हुआ था विवाद
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)