दबंग ढाबा संचालक ने देर रात की जमकर मारपीट
कबरई/महोबा :: झाँसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में कबरई थाना अंतर्गत स्थित फौजी ढाबा में बीती रात्रि ग्राहकों को बंदी बना जमकर की मारपीट
अपनी दबंगई को लेकर ढाबा संचालक (चंद्रकांत शर्मा उर्फ फौजी ) हमेशा सुर्खियों में रहते है जो आये दिन करते है अपने ग्राहकों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार व मारपीट
जानकारी के अनुसार दबंग फौजी धाबा संचालक ने बीती रात्रि अपने ग्राहकों को लाइसेंसी रिवॉल्वर की नोक पर बंदी बना निर्वस्त्र कर बेरहमी से मारापीटा व मारपीट की वीडियो भी बनाई
पूर्व में भी कर चुके है कई लोगों के साथ मारपीट
सूचना पर पहुंची कबरई पुलिस ने दबंग ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया जो जनपद हमीरपुर थाना सुमेरपुर ग्राम इंगहोटा का निवासी है
दबंग ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर 342/323/386 व आईटी एक्ट 67 के तहत जेल भेज दिया और घटना में उपयोग की हुई रिवॉल्वर व मोबाइल भी लिया अपने कब्जे में ।
संवाददाता :- श्रवण तिवारी