खबर
दबंगों को नही किसी का ख़ौफ़
दबंगों को नही किसी का ख़ौफ़
कबरई/महोबा :: घटना आज दिनाँक 08/05/2020 की कबरई थानांतर्गत गांधी नगर मोहल्ले की है जहाँ कुछ दबंगों ने सर्राफा व्यापारी व उसके भाई को बुरी तरह लात-घूँसों और लाठी-डंडों से घर मे घुस कर मारा
पीड़ित ने बताया कि उनके साथ मारपीट का कारण सिर्फ दबंग राजू सिंह को अपनी बाइक में लिफ्ट न देना है
पीड़ितों के साथ उन्ही के मोहल्ले के राजू सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह, राजू सिंह के मौसी के लड़के श्यामू सिंह और राजू सिंह के पिता रविन्द्र सिंह ने घर मे घुस कर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट की
पीड़ित ने कबरई थाने में प्रार्थना पत्र दे कर उचित कार्यवाही की मांग की
अब देखना है कि क्या प्रशासन इस ओर उठाएगा कोई ठोस कदम या ये गंभीर मामला चला जायेगा ठंडे बस्ते में ।
श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़ (महोबा)
9651966747,9170701100