रहा मजलूमो की आवाज
भारी दबाव के बीच f.i.r. तो दर्ज की पर नहीं की कोई कार्यवाही जान से मारने की धमकी देते खुले घूम रहे आरोपी
कानपुर थाना गोविंद नगर 8 मई
बीती 5 मई की घटना अधिवक्ता राहुल मिश्रा एवं उनके परिवार के साथ घटित हुई
जब पड़ोस में रहने वाले दबंग पवन शुक्ला मनोज शुक्ला ललित रितिक आर्यन और अज्ञात लोगों के साथ घर में घुस आए लाठी-डंडों से पीटने लगे तो अधिवक्ता राहुल मौका पाकर 112 नंबर डायल किया मौके पर पहुंची पुलिस
और कुछ क्षेत्रीय लोगों के बीच बचाव में कार्यवाही आगे नहीं हो पाई अगली सुबह फिर दबंग अधिवक्ता को जान से मारने के लिए पहुंचे और हमला कर दिया पुनः राहुल मिश्रा ने 112 न.डायल किया तब गोविंद नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई
मामला यह था कि लाँक डाउन के दौरान दबंगों के द्वारा अपने घर में लोगों को बुलाकर शराब खोरी कराना जुआ खिलाना इत्यादि चल रहा था
जिस पर राहुल मिश्रा द्वारा विरोध किया गया था जिसके चलते दबंगों द्वारा दबंगई की घटना को अंजाम दिया गया अब दबंग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं,
और साथ में यह भी कह रहा है,कि पुलिस हमारा कुछ नहीं कर पाएगी ऐसे में शिकायतकर्ता की जान माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी होगी
और कौन इन्हें न्याय दिला पाएगा खबर लिखते समय खबर की पुख्ता जानकारी हेतु SHO गोविंद नगर को पत्रकार सुशील निगम ने फोन किया जिसका जवाब बहुत ही अभद्रता के साथ दिया गया।
इसका मतलब साफ है,कि दबंगों के साथ दरोगा जी भी दबंगई पर उतर आए अब उन्हें किसी बात पर कोई फर्क नहीं पड़ता।
सुशील निगम :- चीफ एडीटर