दक्षिणी कानपुर में चोरों का आतंक जारी
स्वर्ण जयंती विहार में दो चोरों ने घर में घुस की लूट
बच्चे की गर्दन पर चाकू रख लूट को दिया अंजाम
कानपुर: थाना बिधनू 18 सितम्बर
थाना नौबस्ता में हुए चोरी कांड के 3 दिन बाद थाना बिधनू स्वर्ण जयंती विहार क्षेत्र में कल रात दो चोरों ने डकैती जैसी लूट की वारदात को अंजाम दिया सौरभ सिंह जो कि मोरम व्यवसायी है, जो कई वर्षों से एक अधूरे मकान में किराए पर रह रहे हैं, व्यापार के चलते सौरभ को लखनऊ जाना पड़ा उस रात घर में मां पत्नी और छोटा बच्चा 2 साल का बाबू घर में था। रात करीब 2 बजे दो बदमाश पीछे की दीवार से कूदकर आंगन में प्रवेश हुए जैसे ही पत्नी पूनम दरवाजा खोला बदमाश ने मोबाइल सहित पूनम को कब्जे में ले लिया। उसके बाद उसकी सास प्रेमा देवी को और 2 साल के बच्चे बाबू को चाकू की नोक पर कब्जे में किया और पूछताछ चालू की बहुत सारी धमकियां और डराने के बाद अलमारी में रखी 12 हजार की नकदी दो लाख के जेवर लेकर बदमाश यह कहते हुए फरार हो गए कि दोनों की किडनी निकाल कर बेच देंगे जाने से पहले बदमाशों ने साड़ी से हर जगह मौजूद अपने फिंगरप्रिंट साफ किए और जाते-जाते पूनम के मोबाइल का सिम भी ले गए दूसरे मोबाइल से पूनम ने घटना की जानकारी पति को दी पुलिस ने भी पीछे के एक मकान मे बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जिसमें दो बदमाश भागते हुए दिख रहे हैं, घाटमपुर क्षेत्र अधिकारी आरके सिंह के मुताबिक मित्रों बदमाश देखे हैं, जल्दी ही पकड़े जाएंगे।
https://youtu.be/9EIaW6L8dnc
वो 3 महीने बहुत याद आते हैं, जब दारु नहीं मिलती थी और पुलिस भी शांत थी समाज भी शांत था और अपराध कुछ ज्यादा ही शांत था।
एडीटर इन चीफ : सुशील निगम