थाना सजेती के धमना बुजुर्ग गांव में गैस सिलेंडर फटने से तीन घरों की गृहस्थी खाक
पीआरबी 0433 के स्टॉप ने कड़ी मशक्कत कर बुझाई आग
कानपुर थाना सजेती ग्राम धमना बुजुर्ग 17 मई की सुबह ग्राम धमना बुजुर्ग के तीन घरों के लिए काल बनकर आई सुबह के वक्त सिलेंडर फटने से तीन घरों में आग
लग गई और आग इतनी भीषण थी कि पूरी गृहस्थी खाक हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पी आर बी पुलिस ने घरवालों को
घरों से निकालकर बाहर किया और ग्राम वासियों की मदद से ब मशक्कत आग को बुझाया खबर लिखने तक कोई जनहानि की जानकारी नहीं
पीआरबी टीम संतोष तिवारी, अजीत कुमार, छोटेलाल, और अनिरुद्ध कुमार ने मौके पर पहुंचकर बहुत ही सराहनीय कार्य
किया।