थाना सचेंडी से किसान नगर नहरिया तक गड्ढों को छोड़ सड़क का स्वर्गवास
गिट्टियों की कबड्डी के बीच राहगीर रेफरी
कानपुर नगर :थाना सचेंडी से लेकर किसान नगर नहरिया तक लगभग 3 किलोमीटर की सड़क बिल्कुल गायब हो चुकी है, पूरे रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे राहगीरों की राह तकते रहते हैं, हड्डी तोड़ सड़क जिस पर गिट्टी की कबड्डी का खेल जारी रहता है,कब किस राहगीर की आंख फोड़े हड्डी तोड़े ना प्रशासन ना पुलिस ना सरकार का ही कोई कर्मचारी उस तरफ देख पा रहा है,कारण तो नहीं बताया जा सकता हां अलबत्ता इस रास्ते रोज कम से कम 32 गांव के लोगों का आना जाना होता है, बहुत से गांव की जोड़ने की एकमात्र रोड जिसे एक रहनुमा का इंतजार है, जो उसे बनवा सके ताकि लोगों को आने जाने में सुविधा प्राप्त हो सके समझ नहीं आता सड़क के दोनों ओर बसे गांव के प्रधानों की बात सुनी नहीं जा रही या फिर इस बात को उठाने में डरते हैं,कुल मिलाकर जनप्रतिनिधि जिसे उस क्षेत्र की जनता ने चुनकर अपनी सहूलियत के लिए बाबूजी बनाया है, वो बाबू जी कहां चले गए या उनके आंखों की रोशनी कहीं चली गई इतना बड़ा क्षेत्र इतने ज्यादा राहगीर और एक मुख्य सड़क सड़क जो बर्बादी की कगार पर आ चुकी है,उसका नव निर्माण कब होगा कैसे होगा खुदा जाने या फिर सरकार जाने।
लगभग 18 महीने पहले इस रोड का पैचिंग वर्क हुआ था लेकिन वह हफ्ते बाद से ही उखड़ने लगा और अब पूरी तरह खत्म हो चुका है, भगवान जाने राम भरोसे रोड और रोड के राहगीर
एडीटर इन चीफ : सुशील निगम