थाना बिल्हौर पर तैनात आरक्षी देशदीपक को भारी पड़ा प्यार में धोखा देना
वादा किसी और से शादी किसी और से परिणाम हत्या
अप्पर पुलिस महानिदेशक जोन कानपुर की 6 टीमों ने पूरे प्रकरण का किया खुलासा
एडीटर इन चीफ : सुशील निगम
कानपुर आउटर : थाना बिल्हौर अंतर्गत ब्रह्म नगर स्थित एक कमरे में 2 जून को सिपाही देश दीपक का रक्त रंजित शव पाया गया मामला साफ था कि उसकी हत्या हुई है, इस पूरे प्रकरण की शुरुआत 2019 में हुई जब मोबाइल ऐप टिक टॉक के जरिए देश दीपक और लालसा उर्फ लल्ली के बीच प्रेम प्रसंग की शुरुआत हुई, बढ़ते-बढ़ते बात शादी तक पहुंच गई दोनों तैयार भी थे कि अचानक 2022 में मृतक द्वारा किसी अन्य लड़की से शादी कर ली गई प्यार में मिले इस धोखे से बुरी तरह आहत बिहार राज्य के सिवान जिले में ग्राम बड़वाखुर्द की रहने वाली भृगुनाथ साहनी की बेटी लालसा कुमारी ने बदला लेने की ठान ली 31 मई 2022 को बिहार से चलकर अपने भतीजे अभिषेक साहनी के साथ कानपुर सेंट्रल पहुंची जहां से स्वयं मृतक उन दोनों को लेकर विल्हौर स्तिथि ब्रह्मनगर स्थित अपने कमरे पर लगभग सुबह 4:00 बजे पहुंचा सुबह 9:00 से 10:00 के बीच में भोजन इत्यादि से निवृत्त होकर लालसा कुमारी ने अपने भतीजे अभिषेक साहनी की मदद से चापड़ से सिपाही देश दीपक को प्यार में धोखा देने की पूरी सजा दे डाली इसके बाद बाहर से कमरे में ताला लगा कर हत्या में प्रयुक्त चापड़ एवं खून से सने वस्त्रों को एक खाली प्लाट में फेंक कर सिपाही के सैमसंग मोबाइल को लेकर दोनों बुआ भतीजे अपने गंतव्य को लौट गए।
चूंकि एक सिपाही की हत्या हुई थी इसलिए पूरा पुलिस तंत्र हरकत में आ गया कॉल डिटेल खंगालने के बाद जब कार्यवाही शुरू हुई और पुलिस के हाथ बिहार के सिवान जिले तक पहुंच गए तो लालसा कुमारी ने बिना हिचकिचाहट हत्या कबूल कर ली और उसका कारण भी साफ-साफ बता दिया उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बिल्लौर के ब्रह्मनगर स्थित खाली प्लाट से हत्या में प्रयुक्त चापड़ और खून से सने वस्त्र भी बरामद कर लिए सिपाही का सैमसंग मोबाइल भी लालसा के पास ही बरामद हुआ।