थाना नौबस्ता क्षेत्र के आर बी आई कॉलोनी नाले में मिला युवक का शव राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
कानपुर: थाना नौबस्ता 26 दिसंबर किदवई नगर के ब्लॉक आर बी आई कॉलोनी नाला दिनों दिन कॉल बनता जा रहा है। हालांकि खुले नाले के चारों तरफ प्रशासन ने मामूली सी चारदीवारी बनवाई है।मगर आए दिन होने वाली दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।कभी जानवर और कभी इंसान
आज मिला शव सिमरा निवासी चंद्रपाल पुत्र बुद्धा पाल का है। शव की सूचना पर पहुंची थाना नौबस्ता पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने बॉडी को नाले से निकाल छानबीन कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एस एच ओ नौबस्ता ने बताया की दोपहर 1:00 बजे नाले में बॉडी पड़ी होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मृतक की तलाशी लेने पर मिले राशन कार्ड से युवक की शिनाख्त कर सिमरा गांव यशोदा नगर मृतक के परिजनों को दी सूचना
लेकिन युवक वहां कैसे पहुंचा और उसकी मृत्यु कैसे हुई इन सभी प्रश्नों के उत्तर अभी अंधेरे में है।
रिपोर्टर इन चीफ: सुशील निगम