थाना क्षेत्र बिधनू में बीती रात 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगा दी जान।
सुबह आंख खुलने पर भाई के उड़े होश पुलिस को दी जानकारी।
कानपुर आउटर थाना क्षेत्र विधनू गंगापुर कॉलोनी महादेव नगर मकान नंबर 45 जितेंद्र सेंगर के यहां लगभग 2 वर्षों से किराए पर रह रहे दो भाई विकास मिश्रा व विवेक मिश्रा पुत्र धनीराम मिश्रा रह रहे हैं। छोटा भाई विकास कल दादा नगर फैक्ट्री एरिया से ड्यूटी कर वापस आया और सो गया। सुबह उठकर बड़े भाई ने जब कमरे में जाकर देखा तो फांसी के फंदे पर झूलते छोटे भाई के शव को देखकर उसके हाथ पांव फूल गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई ।थाना बिधनू पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और उसकी जांच पड़ताल की। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया अभी तक युवक की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका।
( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )